*अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया संदिग्‍ध यात्री, बम की अफवाह से मचा हड़कंप*

*अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया संदिग्‍ध यात्री, बम की अफवाह से मचा हड़कंप*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप। इंडिगो विमान में हुई छानबीन। *

* *लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार देर शाम बम की सूचना से हड़कंप मच गया। अमौसी एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्‍ध यात्री दिखा। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि चेन्नई बाउंड इंडिगो फ्लाइट (6E518 शेड्यूल डिपार्चर टाइम 7.25 मिनट की फ्लाइट में बम है। जिसके बाद सीअईएसएफ की टीम ने तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट किया। जिससे अमौसी एयरपोर्ट पर काफी देर तक अफरा तफरी रही। यात्री को पकड़कर ले जाया गया।*

*सीआईएसएफ की टीम ने बताया कि पीयूष वर्मा नाम का एक यात्री 6E447 से दिल्‍ली जा रहा था। जिसकी बोर्डिंग गेट 10 के पास खाने के बाद प्रस्थान का समय 1040.रात था। ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की टीम ने इस यात्रियों के कुछ असामान्य व्यवहार को देखा। पूछताछ के दौरान पीयूष ने बताया कि चेन्नई बाउंड इंडिगो फ्लाइट 6E518 शेड्यूल डिपार्चर टाइम 7.25 मिनट मेें बम है। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट किया। अलर्ट के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीनियर कमांडेंट, बॉम्ब डिटनेशन एंड डिस्पोजल टीम (बीडीडीएस), सीआईएसएफ के डॉग स्‍क्‍वॉयड और सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम, सीओ कृष्णा नगर, सीओ सरोजनी नगर एयरपोर्ट पहुंचे। यात्री को सुरक्षा पकड़ एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं चेन्नई की उड़ान आयोजित की गई है और स्थापित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।*************************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …