Salag. तहसील स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 का कार्यक्रम किया गया – स्थान श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज औरैला सैदानपुर बाराबंकी

*रिपोर्टर- मनोज शुक्ला बाराबंकी से*

एंकर श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता किया गया जिसमें आए काफी इंटर कॉलेजों के बच्चों ने भाग लिया और मुख्य अतिथि एसडीएम सिरौलीगौसपुर व तहसीलदार सिरौलीगौसपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की उपस्थिति अनिवार्य रही श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज और ला सैदानपुर के प्रबंधक श्री राकेश कुमार दीक्षित ने अतिथि भाव का जोरदार स्वागत किया

 एसडीएम सिरौलीगौसपुर ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया बच्चों को हमेशा अपने ही आदेश लेकर कार्य करना चाहिए जिससे बच्चों का मन हर्ष उल्लास से झूम उठा और विजेता हुए छात्रों को उनका उपहार देकर बच्चों का साहस बढ़ाया

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …