सिन्दूरिया (महराजगंज):- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा निवासी मुन्ना पटेल पुत्र घनश्याम पटेल को बीती रात सड़क के किनारे टहल रहा था कि तेज गति से आ रही बाईक चालक ने ठोककर मार दी। स्थनीय लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस दी मैके पर पहुँच पुलिस ने घटना का जायजा लियाऔर 108 नंबर एम्बुलेंस के द्वारा जिला सयुक्त अस्पताल ले जया गया। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर ने हातात को गम्भीर देखते हुऐ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।जहाँ रास्ते में ले जाते समय मौत हो गई। वही इसकी जानकारी परिजनों को होते ही रो रो कर बुरा हाल है। वही सिंदुरिया चौकी इंचार्ज ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए |
रिपोर्ट- रिंकू गुप्ता