एक लाख रुपये की लागत से तैयार की गया माँ दुर्गा का पंडाल

निचलौल(महराजगंज):-मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा महेशपुर उर्फ कबीर वाणी में एक महीना से पंडाल की तैयार किया जा रहा है

 जो बहुत ही सुन्दर और मनमोहक लग रहा है।पंडाल की ऊंचाई लगभग 30 फीट और चौड़ाई 30 फुट बतया जा रहा है। पंडाल तैयार करने के लगभग लागत एक लाख रुपये बताया जा रहा है। और पंडाल को तिरंगा से रगं दिया गया है।

निचलौल से -सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन:शिविर में लोगों की हुई निशुल्क जांच

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया में न्यू विद्या हास्पिटल के …