गिट्टी लदी ट्रक पलटने के चार दिन बाद लाश मिलने से मानवाधिकार कार्यकर्ता ने प्रशासन को लिया निशाने पर, की मुआवजा दिलाने की मांग

महराजगंज – आज दिनांक 3/10/ 2019 को सिविल कोर्ट जनपद महाराजगंज के अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने महाराजगंज जनपद के रोडवेज बस स्टेशन के पास विगत दिनों एक गिट्टी भरी ट्रक पलट जाने से उसके नीचे एक व्यक्ति की दबकर मृत्यु हो गई थी

 किंतु प्रशासन ने उसी दिन यह कह कर पल्ला झाड़ लिया था कि इसके नीचे कोई भी व्यक्ति दवा नहीं है जिससे आम जनमानस ने संतोष व राहत की सांस ली 4 दिन के बाद जब गिट्टी के पास कुत्ते मंडराने लगे और बदबू आने लगी तो पता चला कि वहां पर गिट्टी के नीचे किसी की लाश दबी हुई है मजदूरों ने जब गिट्टी हटाया तो वहां पर किसी की लाश गिट्टी के नीचे दबी पड़ी हुई मिली आश्चर्य की बात है प्रशासन ने तत्काल कैसे उसी दिन यह कह दिया कि इसके नीचे कोई दवा नहीं है अगर उस दिन ठीक ढंग से मलबे को हटाया गया होता तो निश्चित है कि किसी निर्दोष की जान नहीं गई होती आज उसी घटना को लेते हुए हमने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को रजिस्टर्ड पत्र से प्रशासन की शिकायत करते हुए यह अवगत कराया है कि प्रशासन की घोर लापरवाही व अकर्मण्यता से किसी व्यक्ति की जान चली गई है लिहाजा इस पर कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए साथ ही साथ मृतक के परिवार को मुआवजा भी दिखाया जाए विनय कुमार पांडे एडवोकेट मानवाधिकार कार्यकर्ता सिविल कोर्ट जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश

Check Also

सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णा यादव को लगी मातृ शोक।

🔊 Listen to this महराजगंज:- सूचना विभाग के पूर्व कर्मी कृष्ण यादव की माता राजकली …