सांसद विजय दुबे ने शिवा आई केयर एवं चश्मा घर शुभारंभ किये

कप्तानगंज/कुशीनगर(धनंजय पांडेय) – आज कप्तानगंज किसान चौराहा मिशन रोड़ कप्तानगंज सांसद विजय दुबे ने शिवा आई केयर एवं

 चश्मा घर शुभारंभ किये दौरान उन्होंने आई सेंटर सुविधाएं कंप्यूटर द्वारा नेत्र जांच,सबलवाई, की जांच, मोतियाबिंद, बिना टांके का ऑपरेशन आँखो एवं हर बीमारी की मशीनें आदि उपलब्ध है भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवा उपस्थित डाक्टर दुर्गेश सिंह, डाक्टर महेश सिंह, डाक्टर बृजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद, संजय सिंह मुन्ना, विशाल सिंह, शेशमनी गौंड , धीरज सिंह, गोविंद सिंह आदि शामिल थे

Check Also

गांव की सफाई भगवान भरोसे! सफाईकर्मी बैठ रहे ब्लाक मुख्यालय पर 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)गांव की सफाई भगवान भरोसे सफाईकर्मी चला रहे कार्यालय। ब्लाक मुख्यालय …