बोलेरो की टक्कर से युवक घायल, रेफर

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार-झनझनपुर मार्ग पर बसंतपुर राजा गांव के पास मंगलवार की रात आठ बजे एक युवक बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।बागापार टोला पिपरा निवासी सर्वेश वर्मा कुछ जरुरी कार्य से झनझनपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे। अभी वह बसंतपुर राजा गांव के करीब पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक बोलेरो की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनके स्वजन को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बागापार के प्रभारी चौकी इंचार्ज अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …