*आज सुबह सुबह निचलौल में पटाखा फैक्टरी में धमाका, बाल-बाल बचे लोग*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल / Sat, 28 Sep 2019

*निचलौल कस्बे से सटे एक पटाखा फैक्टरी में शनिवार की सुबह-सुबह धमाका हो गया। टीनशेड का मकान उड़ गया। संयोग अच्छा था कि घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था और यह मकान आबादी से दूर था, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।*

 * महराजगंज निचलौल के हिन्दी वार्ड में मंजूर आलम की लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री है। शनिवार की सुबह पांच बजे के करीब अचानक उसमें विस्फोट हो गया। इससे टीनशेड का एक कमरे का मकान उड़ गया। फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था और यह आबादी से पांच सौ मीटर दूर खेत में है। इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि इस कमरे में चार बोरी पटाखा था। विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि मंजूर आलम साजिश की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Check Also

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मृत्यु

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव निवासी श्रवण चौहान …