*एसडीएम ने ग्राम भदेवरा सदुपुरा और बाबली के स्कूलों का निरीक्षण किया*

*कक्षा 3 और 5 के बच्चे हिंदी की पुस्तक नही पड़ पाये*

*प्राथमिक विद्यालय भदेवरा में 136 पंजीकृत बच्चों में 65 बच्चे ही उपस्थित मिले*

*कोंच(जालौन)* एसडीएम अशोक कुमार बर्मा का निरीक्षण अभियान जारी है इसी क्रम में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने विकास खण्ड कोंच के नो बजकर पांच मिनट पर ग्राम भदेवरा पहुंचे जहां एसडीएम ने प्रथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

 जिसमें विद्यालय में कुल 136 बच्चों के रजिस्टर में नाम लिखे है मौके पर मात्र 45 बच्चे ही हाजिर मिले विद्यालय की शिक्षा मित्र अर्चना विद्यालय में एक घण्टा विलम्ब से आयी और सभी शिक्षक मौजूद मिले जब एसडीएम ने मौजूद कक्षा तीन औऱ पांच के बच्चों को बुलाया औऱ अपनी हिंदी की पुस्तक निकालकर पड़ने को कहा जिसमे हैरान कर देने वाली बात सामने आई है मौजूद बच्चे अपनी हिंदी की पुस्तक का एक भी शब्द नही पड़ पाये उन्होने तैनात शिक्षको को निर्देशित करते हुऐ कहा कि यह ठीक नही है सुधार की बहुत ही जरूरत है इसके बाद एसडीएम ग्राम सदुपुरा पहुंचे जिसमे उन्होंने गांव में बने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया विद्यालय में कुल 108 बच्चे पंजीकृत है जब कि मौके पर मात्र 65 जब कि विद्यालय के प्रधान अध्यापक हरपाल सिंह गैर हाजिर मिले जब कि विद्यालय में सहायक अध्यापक राघवेंद्र सरकार दस बजे काफी विलम्ब से आये अब एसडीएम ग्राम बाबली ग्यारह बजकर दस मिनट पर निरीक्षण करने पहुंचे यहा गांव बाबली में उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखा कि इस विद्यालय में 100 बच्चो का दाखिला है लेकिन मौके पर बत्तीस ही बच्चे उपस्थित मिल पाये जब की विद्यालय तैनात अनुदेशक अमित कुमार और ब्रजेन्द्र गैर हाजिर पाये गये और अनुचर सन्दीप भी गैर हाजिर मिले एसडीएम यहां गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विद्यालय में कुल 115 बच्चों में कुल 72 बच्चे हाजिर मिले जिन विद्यालयों में जो भी कमियां पाई गई उनकी पूरी रिपोर्ट उच्चा धिकारियों को लिख कर भेजी जायेगी।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …