झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल बुधवार की रात वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. पुष्पलता मंगल अध्यक्ष नगर पालिका महाराजगंज एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता रहे। विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। बच्चों द्वारा लोक जागरूक एवं समाज को प्रेरित करने वाले एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत गान, बम-बम भोले, रिकार्डिंग डांस एवं पढ़ेगी बेटी तभी तो आगे बढ़ेगी बेटी नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही बच्चों ने पर्यावरण, किसानी गीत एवं एकता गीत जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कमलेश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि डा. पुष्पलता मंगल ने कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा होगा। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कारों का होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम का संचालन रविंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर करुणाकर पति त्रिपाठी अध्यक्ष सिविल कोर्ट, अनूप कुमार सिंह, निर्मेश मंगल, जिला पंचायत सुरेश चंद साहनी, ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश सिंह, मानवेंद्र शुक्ल, रणविजय चौधरी, मुकेश निषाद, नाजिम अली, अवधेश आनंद आदि उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट