कटहरा में धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती

झनझनपुर (महराजगंज)सदर क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में अंबेडकर नवयुवक समाज सुधार समिति की बैठक मनोज गौतम की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को कटहरा में अंबेडकर जयंती समारोह मनाने पर विचार – विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल की सुबह विशाल झांकी निकाली जाएगी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज गौतम ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी तरह से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था के माहौल में झांकी निकाली जाएगी। बैठक का संचालन प्रवक्ता शैलेश गौतम ने किया। इस दौरान समाजसेवी मिथिलेश सिंह, दिलीप गौतम, राहुल, राजपाल, संजय, अंगद, धीरेंद्र, गुलशन, बाबूराम, अच्छेलाल, नंदकिशोर, श्याममिलन, महेंद्र, जोगेंद्र, धर्मेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

झनझनपुर संवाददाता- रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …