*छात्रा ने अपने घर मे फांसी लगाकर की आत्महत्या*

*घटना की खबर पर सीओ जांच करने पहुंचे*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बिरगुवा बुजुर्ग निवासी जयराज रजक की अठारह वर्ष की पुत्री रागनी कक्षा बारह की छात्रा थी और वह पड़ोस के ही सिमिरिया इंटर कालेज में पड़ती थी शुक्रवार की रात करीबन 3 बजे रागनी ने अपने घर के आंगन के झत में लगे कुंदे से दुप्पटा बांधकर फांसी लगा ली

 जब सभी लोग गहरी नींद में सोये हुये थे सुबह घर वालो की नींद खुली तो फांसी पर रागनी को लटकता देख दंग रह गये और घरवाले चीखने चिल्लाने लगे आवाज सुनकर गांव के कई लोग आ गये और घटना की खबर पुलिस को की मौके पर सागर चौकी के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और सीओ शीशराम सिंह भी आ गये और गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिये उरई भेज दिया है बताया गया की म्रतक रागनी के दो भाई राघवेंद्र बड़े औऱ रानू छोटा भाई है फिलहाल रागनी ने आत्महत्या क्यो की और इसका क्या कारण रहा अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

गांव की सफाई भगवान भरोसे! सफाईकर्मी बैठ रहे ब्लाक मुख्यालय पर 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)गांव की सफाई भगवान भरोसे सफाईकर्मी चला रहे कार्यालय। ब्लाक मुख्यालय …