*एस एस बी.ने 10 करोण की हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल / Fri, 27 Sep 2019

*यूपी.सीमा.से सटे वाल्मीकिनगर में इडो नेपाल बार्डर पर 10 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी को एसएसबी ?

*यूपी.सीमा.से सटे वाल्मीकिनगर में इडो नेपाल बार्डर पर 10 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी को एसएसबी ? 

*पकड़ा गया युवक पश्चिमी बंगाल का निवासी*
*यूपी सीमा से.सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास तलाशी के दौरान डेढ किलो हेरोईन एसएसबी ने की बरामदगी


*भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने पश्चिम बंगाल प्रांत के युवक को डेढ़ किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। उसकी कीमत अन्तर्यराष्टिय मूल्य 10करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस धंधे से जुड़े लोगों को बेनकाब करने में जुटी है।*
*यूपी सीमा से सटे बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में गंडक नदी बैराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 21वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर सुमित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल व आसपास सघन तलाशी के दौरान जंगल में नर देवी मंदिर के समीप संदिग्ध व्यक्ति देखा गया। उसकी पीठ पर लदे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ किलोग्राम हीरोइन जैसा पाउडर पाया गया। अत्याधुनिक नारकोटिक्स ड्रग्स डिटेक्शन किट से परीक्षण में पाउडर के हेरोइन होने की पुष्टि हुई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान स्टीफन खड़िया (39) पिता बिरजा खड़िया ग्राम मेंतली चाय बागान थाना मेंतली पश्चिम बंगाल के रूप में की गई। एसएसबी ने उसको वाल्मीकि नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि तस्करों का नेटवर्क नेपाल, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल व दिल्ली तक फैला है।*
*इस संबंध में वाल्मीकिनगर एसओ* जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अन्तराष्टिय मूल्य 10 करोड़ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
*एक माह पूर्व पकड़ा गया था मसाला*
*भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का नेटवर्क काफी मजबूत है। यह इलाका नेपाली व चाइनीज सामान, शराब व वन्यजीवों के अंगों आदि की तस्करी के लिए चर्चित हो रहा है। एक माह पूर्व ही नेपाल से नाव पर खड्डा थाना क्षेत्र में लाई जा रही लगभग 16 लाख रुपये मूल्य की मसाले की खेप पकड़ी गई थी। एसएसबी ने ही उसे भी खड्डा क्षेत्र में बरामद किया था। इस दौरान मरचहवा गांव के पास हवाई फायरिंग भी हुई थी।*

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …