आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्राथमिक विद्यालय और आंगन वाड़ी केंद्रों को गहनता से देखा*
*गांव के तीन आँगन वाड़ी केंद्रों में 87 पंजीकृत बच्चों में मात्र में 15 अनुपस्थित मिले*
*कोंच(जालौन)* एसडीएम अशोक कुमार वर्मा का निरीक्षण अभियान निरन्तर जारी है गुरुबार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने ग्राम चाँदनी में निरीक्षण करने पहुँचे सबसे पहले उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित सालय को देखा तो वहां पर तैनात डॉक्टर बगैरह मोजूद मिले और चिकि त्सालय की व्यवस्थाये ठीक ठाक मिली सबसे खराब व्यवस्था गांव के प्राथमिक विद्यालय की रही यहा पर तैनात शिक्षक तो उपस्थित रहे रजिस्टर में 130 बच्चे विद्यालय में पंजीकृत है जिनमे मौके पर मात्र 38 बच्चे ही मौजूद मिले
एसडीएम ने तैनात शिक्षको को निर्देश दिये कि यह स्थिति ठीक नही है बहुत कम बच्चे है और तो औऱ जब एसडीएम ने मोजूद दस बच्चों को बुलाया और हिंदी की पुस्तक पड़ने को दी परन्तु उनमें एक भी बच्चा हिंदी की पुस्तक तक नही पड़ सक जिसपर एसडीएम काफी नाराज दिखे उन्होंने मौजूद शिक्षको से कहा कि यह सन्तोष जनक नही ओर बच्चों को मन लगाकर पड़ने की और समय से स्कूल आने की शपथ दिलाई इसके बाद एसडीएम ने गांव में बनी तीन आँगन वाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमे तीनो केंद्रों पर 87 बच्चे रजिस्टर में दर्ज है जिनमे तीनो केंद्रों के बच्चों को मिलाकर मात्र 15 बच्चे ही एसडीएम को उपस्थित मिले जिस पर एसडीएम काफी नाराज रहे उन्होंने कहा कि यह स्थिति ठीक नही इसमें सुधार की बहुत ही जरूरत है फिलहाल कोंच के कई गांवों में एसडीएम को आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति ज्यादातर खराब मिल रही है अब इसके बाद भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्थिति कोई अच्छी नही कही जा सकती है एसडीएम को अब इन आंगनवाड़ी केंद्रों जहा पर निरीक्षण किये जा चुके है उन पर भी एक बार और निरीक्षण की जरूरत है देखना होगा कि एसडीएम के निरीक्षण के बाद अब केंद्रों की स्थिति सुधरी है कि वही पर है
*रिपोर्ट* *पवन कुमार राठौर*