Breaking News

ग्राम लखिमा में कोटेदार का बड़ा आतंक ग्रामीण परेशान

रिपोर्टर- धनंजय पाण्डेय कप्तानगंज/कुशीनगर

लखिमा ग्राम के कोटेदार का बड़ा आतंक ग्रामीण परेसान ग्रामीणों का कोटेदार पर बड़ा आरोप कोटेदार हरि यादव अपने दबंगई से बटाते है रासन, ग्रमीणों का कहना है कि मिट्टी का तैल, चावल, गेंहू पर अधिक मूल्य पर देते है

 और मशीन से जो पर्ची निकलती है व ग्राहकों को नही देते है और जब ग्राहक मांगते हैं तो डराने धमकाने का काम करते है इस बीच ग्रामीण एक जुट होकर उपजिलाधिकारी, राशन इस्पेक्टर व आला अधिकारियों से जांच करने का आग्रह किया गया है और ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो जाती तब तक हम सभी ग्रामवासी राशन का बहिष्कार करते है इस बीच उदयभान दुबे, धर्मलाल दुबे, कालिका पाण्डेय, मोलाई पाण्डेय, बासमती देवी, तारामती, राधिका देवी व सभी ग्रामीण समिलित रहे

Check Also

धमउर ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक पर अनियमितता के गंभीर आरोप, ग्राम प्रधान ने जांच की मांग

🔊 Listen to this निचलौल (महराजगंज) विकास खंड निचलौल के ग्राम पंचायत धमउर में मनरेगा …