महराजगंज:-रोजगार सेवक एवं मेट हाथ साफ कर रहे हैं। मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा बरोहिया व पचमा का मामला कुछ और ही है। रोजगार गारंटी में काम करने वाले हितग्राहियों के साथ भेदभाव एवं जो व्यक्ति एक दिन भी काम पर नहीं जा रहा उसका फर्जी हाजिरी डालकर रुपए डकारने का मामला सीधा रोजगार सेवक पर लगा । मनरेगा के तहत कार्य दिखा कर फर्जी हाजिरी एन एम एम एस से लगा कर सरकारी धन का बंदरबाट करने में लगे रोज़गार सेवक। बरोहिया में चार साइड पर चकबंद कार्य कराया जा रहा। जबकि दो साइड पूर्ण हो जाने के बावजूद भी फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। 6 जून को चारो साइट पर काम नहीं हुआ फिर भी रोजगार सेवक द्वारा फर्जी तरीके से चारो साइडों पर एक ही फ़ोटो अपलोड कर एन एम एम एस से हाजिरी लगा दिया गया। जबकि मौके पर स्टार पब्लिक न्यूज़ ने पड़ताल किया तो जानकारी मिला की दो साइड पहले ही हो चुका है और साइड का काम अभी बाकी है लेकिन 6 जून को चारो साइडों पर कार्य नहीं हुआ फिर भी हाजिरी तो रोजगार सेवक ने 181 मजदूरों का लगा दिया फर्जीवाड़ा तब देखने को मिला जब एक ही फ़ोटो चारो मस्तरोल पर अपलोड हुआ 181 मजदूरों की मजदूरी देखी जाय तो चालीस हजार से उपर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया।
ग्राम सभा पचमा में पोखरी खुदाई कार्य कराई जा रही। जमीनी हकीकत कुछ और मिला मैके पर केवल 19 मनरेगा मजदुर काम किए । लेकीन रोजगार सेवक ने 158 श्रमिकों की हाजिरी हरि तरीके से लगाई गई जबकि मौके पर केवल 19 श्रमिक काम किया। साइड पर मनरेगा मजदूर कार्य भी नही किए। बिना कार्य किया उन श्रमिकों के खाते में भी पैसा भेजा जा रहा जो कभी साइड में काम करने नहीं आते यह खेल विगत वर्षों से चला आ रहा सूत्रों के हवाले मेरी जानकारी गांव में कई लोग ऐसे हैं जिनके खाते में प्रधान पैसा भेजवाकर निकलवा लेते हैं और उन लोगों को ₹500 दे देते। मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी जो गांव में कभी नाम? साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा है। कार्य के संबन्ध में रोजगार सेवक से जानकारी लिगई तो उन्होने कुछ भी कहने से कतरा गए।
