बालू माफिया माफिया राज कर रहे सो रही निकम्मी सरकार

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील अन्तर्गत गोरखपुर शाखा से वसूली मेन नहर में अरदौन के समीप करीब पांच सौ मीटर दूरी तक नहर खोदकर बालू माफिया राज कर रहे।बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।नहरों से अवैध खनन से जुड़ी है। जिन नहरों का अभी सरकार के द्वारा बालू उठाव का टेंडर नहीं हुआ है, इसके बावजूद बालू का अवैध खनन बालू माफियाओं के द्वारा दिनदहाड़े किया जा रहा है।वह भी नहर में जेसीबी मशीन लगाकर साथ ही ट्राली में बालू खुलेआम लोड किया जा रहा है। दरअसल अरदौना गांव से सटे नहर से हर दिन बालू माफिया लाखों का अवैध बालू निकासी कर रहे हैं इसके पहले भी उन बालू माफियाओं के नाम से अवैध खनन का मुकदमा दर्ज़ हुआ है बावजूद सिंचाई विभाग के मिली भगत से खनन देर रात और सुबह भोर में खनन हो रहा। हालाकि इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को नही बल्कि विभाग से मिलकर खनन जोरो से चल रहा है विभाग ही इसके पूर्व में कुछ खनन माफिया पर मुकदमा भी दर्ज किया है सूत्र ट्राली ट्रेक्टर बालू लोडिंग करने का विडियो साहित कई अन्य साबित देते हुए कहा की लगभग एक महीने से रोजाना खनन हो रहा। विभाग को जानकारी है लेकीन मिली भगत है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …