सिरौली गौसपुर (बाराबंकी):-
बाराबंकी जनपद के पिपराहा मजरा बसावन पुर के थाना सफदरगंज देहात अंतर्गत कुछ लोग ग्राम प्रधान के कहने पर बनी सरकारी नालियां तोड़ दिया जो प्रधान निधि से 1 वर्ष पूर्व बनवाई गई थी लेकिन ग्राम प्रधान का कहना है कि यह कार मेरी कार्यशैली में नहीं किया गया था जो ग्राम प्रधान राजू ने ही यह कार्य करवाया गया था लेकिन ग्राम प्रधान ने नया प्रस्ताव करके दोबारा पैसा खाने के फिराक में रहते हैं और गांव के ही लोगों को राजनीति में लड़ाई करवा दिया और कुछ ग्रामीणों ने थाने में व तहसील में उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई आम जनता काफी परेशान होने के बावजूद भी इनका निस्तारण नही किया गया।
बाराबंकी से -मनोज शुक्ला रिपोर्ट