*प्रेरणा ऐप के विरोध व बारह सूत्री मांगों लेकर धरना प्रदर्शन*

एक दिवसीय धरने पर बैठे शिक्षक*महाराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक* परिसर में प्रेरणा ऐप के विरोध एवं बारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना रखा गया है इनकी प्रमुख मांगे

*प्रेरणा ऐप से उपस्थित बन्द हो*

*पुरानी पेंशन बहाल हो*

*अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाय*

*वेतन विसंगति दूर हो*

*संविलयन पर रोक लगे*

 इस अवसर पर विशिष्ट बी०टी०सी० शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ०गिरीन्द्र नाथ मिश्र, राघवेन्द्र पटेल, मो०इरफ़ान, अविनाश मिश्र, विवेक शुक्ल, अवधेश पटेल, ओम प्रकाश त्रिपाठी, उषा देवी,सुनीता खरबार, कनकलता, उषा गुप्ता, शैल पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …