नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में छेड़खानी का केस दर्ज* 

चिउटहां(महराजगंज) कोठीभार क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले एक 13 वर्षीया नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर तहरीर बदलकर छेड़खानी का केस दर्ज करने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने यह आरोप लगाया।पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी 13 वर्षीया पुत्री 23 जून की शाम करीब 6 बजे गांव से उत्तर की तरफ अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। इसी बीच गांव का ही आरोपी युवक उसकी बेटी का हाथ पकड़ने लगा। जब बालिका ने विरोध किया तो उक्त युवक ने उसका मुंह दबाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे खेत में ही छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह चीखती चिल्लाती हुई बालिका अपने घर पहुंची और पूरा मामला परिजनों को बताया। परिजन जब बालिका को लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो उल्टा आरोपी के परिजन धमकी देने लगे। पीड़िता के पिता ने तहरीर बदलकर मामला दबाने का आरोप लगाया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह का कहना है कि तहरीर बदलने का आरोप लगत है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर ही आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

चिउटहां से संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …