निचलौल (महराजगंज) चौक थाना के अंतर्गत ग्रामसभा बरवाराजा के निवासी ज्ञान पांडे का शव मिला खेत मे कल शाम से ही गायब ज्ञान पांडे पुत्र हरिद्वार पांडे जो अपने घर से तीन दिन से खाना ओ नहीं खा रहे थे सूत्रों से पता चला है की चार्ज दिन पहले पटीदारो मे किछ बोल ठोल हुआ था और कल शाम से गायब थे जिससे उनके घर वाले रिस्तेदारो व उनके मित्रो के वहा पता लगवाए लेकिन उनका पता नहीं चला लेकिन आज करीब 11 बजे दिन मे उनका शव बरवाराजा गांव के किनारे खेत मे मिला शव को देखकर चौक थाने मे बताया गया और थाने से प्रशासन वहा पहुंकर शव को अपने कव्जे मे ले लिया और शव को पोस्टमॉडम के लिए जिलअस्पताल भेज दिया गया वही ज्ञान पांडे की पत्नी संतराजी और तीन लड़की व एक लड़के भी है उनका शशुराल बारईपट्टी बताया जा रहा है।
निचलौल से सवांददाता-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News