संस्था ने दिया बिटिया के शादी में आर्थिक मदद* कोरोना महामारी में ठूठीबारी विकास मंच ने गरीब असहायों में बढ़ा रही कदम।

ठूठीबारी (महराजगंज) :-होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित ठूठीबारी विकास मंच के तत्वावधान मे ग्रामसभा निवासिनी एक विधवा की लड़की की शादी के लिए खाद्यान सामग्री व सहित 25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया।संस्था के उपप्रबंधक दीपू निगम ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी में भी कन्यादान योजना के अंतर्गत निर्धन बेटियों की शादी में सहयोग दिया जाएगा जिससे और भी बेटियों को घर परिवार बसाने में मदद मिल सके।इस दौरान देवव्रत पांडेय,आशुतोष रौनियार, मुकेश निगम, ओमकार वर्मा,नवरत्न निगम,सौरभ द्विवेदी,प्रखर सिंह, सन्नी सिंह, दीपू निगम ,अब्दुल कादिर अंसारी व विजय चौधरी मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

 

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …