
सिंदुरिया (महराजगंज) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रथम दिन विकास खंड मिठौरा में बुधवार को कड़े सुरक्षा के बीच ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन हुये।
विकास खंड मिठौरा में पंचायत चुनाव को लेकर सिंदुरिया थाना प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी ने सिंदुरिया थाने की पुलिस, मिठौरा चौकी के की पुलिस,चिउटहा चौकी की पुलिस के चौक थाने की पुलिस को मिठौरा ब्लाक पर लगायें थे कि नामांकन में किसी भी प्रकार की अशांति न फैल सके।वहीँ प्रभारी बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन के लिए लगाये गए 20 काउंटरों पर समय समय पर जाकर नामांकन के लिए आये प्रत्याशियों से जाकर उनसे पूछताछ करते थे कि किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वह मुझे बताने का कष्ट करें उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News