सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा सिंदुरिया में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से श्री श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह कलश यात्रा अपने यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होकर सिंदुरिया चौराहे से होते हुए शितलापुर, पतरेंगवा,पिपरा कल्याण,सोनवल,परसामीर ,सडक़ टोला व मंगलपुर होते हुये सिंदुरिया चौराहे पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर के पास पहुँची, जहाँ पर देवरिया शाखा की नहर में जल भरा गया।उसके बाद यह कलश यात्रा अपने यज्ञ स्थल पर पहुंची।इस कलश यात्रा में 251कुँवारी कन्याओ ने सिर पर कलश धारण की हुई थी।यह कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली गयी।इस कलश यात्रा में भगवान विष्णु के नामों के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय गया।इस कलश यात्रा में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठे महिलाएं भक्तिगीत गा रही थी।वही डीजे की भक्ति गीत पर भक्तगण नाचते हुये जा रहे थे। यज्ञ के यज्ञाचार्य व प्रवचनकर्ता पंडित शिव प्रताप तिवारी जी है।इस यज्ञ में जय जय बजरंग बली रामलीला मंडल खोट्ठा कुशीनगर के कलाकारो द्वारा रामलीला का मंचन किया जायेगा।इस यज्ञ समिति के अध्यक्ष मुनीब शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 28 मार्च को होना निश्चित है।इस अवसर मुनीब शर्मा, प्रेमसागर गुप्ता, रामहरख गुप्ता,गोविन्द जायसवाल,सोनू जायसवाल, सुभाष जायसवाल,अमित निगम,केसरी यादव,गोपाल, पप्पू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट