*जनता के लिये संघर्ष करते रहेंगे-आर पी निरजंन*
*11 मार्च से उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा-आर पी निरजंन*
*कोंच(जालौन)* शनिवार को समाजवादी पार्टी से विधान परिषद की सदस्य रमा आर पी निरजंन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुये जानकारी दी है कि मेरे क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा से कोंच तक भेंड़ रोड जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है जिससे कारण आस पास के गाँव वासियो को आने जाने मे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क की निर्माण अथवा मरम्मत के लिऐ पूर्व मे कई बार गांववासियो द्वारा आन्दोलन किया जा चुका है इसके अलावा मेरे द्वारा मुख्यमंत्री व सम्बंधित विभागीय अधिकारियो को व्यक्ति गत रूप से भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस मार्ग के निर्माण अथवा मरम्मत के लिये विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाये गये उन्होंने कहा कि अगर इस मार्ग के निर्माण कार्य को 10 मार्च तक पूरा नही किया जाता है तो 11 मार्च से उपजिला अधिकारी कोंच कार्या लय पर एक दिव सीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा जो सांकेतिक होगा जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे यदि इसके बाद भी कोई सुनवाई नही की जाती है तो 15 मार्च को खुद विधान परिषद की सदस्य रमा निरजंन जिलाधिकारी कार्यालय उरई मे अनिश्चत कालीन धरना प्रदर्शन करेगी उन्होने कहा कि इस समस्या के लिऐ गांव वालो ने भी मांग की लेकिन कोई काम नही हुआ जनता के लिये वह संघर्ष करते रहेंगे ओर जनता के हित मे दिनरात लगे रहेंगे इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम इलाही कुरैशी पूर्व जिला सचिव हरिश्चंद तिवारी युवा नेता शादाब अंसारी युवा नेता प्रभा कर शर्मा लोई सहित कई सपा नेता मौजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*