पत्रकार के पिता के पुण्य तिथि पर 60 वृद्ध जनों में वितरित किया गया- कम्बल

सिंदुरिया (महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण के पत्रकार मनोज कुमार के पिता स्व.अकलू प्रसाद का विगत दिनों आकस्मिक निधन होने पर उनके पुण्यतिथी पर उनकी माता द्वारा 60 असहाय महिला पुरुष वृद्ध जनों में कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पा कर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर ओमप्रकाश, आनंद कुमार, किशोर कुमार, सुग्रीव प्रसाद, राजकुमार,बिरबल, दुर्गेश,शंकर,दुर्विजय, रंगराजन,सूधीर, सिद्धार्थ,सहीत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …