
संवाददाता मिठौरा, महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा के ग्राम विकास अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न एवं मारपीट करने का कुछ लोगों पर आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग किया है। ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र पांडेय ने प्रार्थना पत्र में बताया कि मिठौरा कुछ निवासी ने हो रहे इंटरलाकिंग कार्य को दबंगई करते रोक दिया। ईंट उखाड़ एवं सीमेंट को फेक दिया एवं मजदूरों और मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। किसी तरह भाग कर जान बचाया।
Star Public News Online Latest News