*महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से एक और बच्चा हुआ गायब*

पनियरा,महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में रिश्तेदारी में आया एक 7 वर्षीय बच्चा गायब हो गया है जानकारी के अनुसार अनिकेत यादव पुत्र रामचंद्र उम्र 7 वर्ष ग्राम धरमपुर टोला राजाबारी थाना कैंपियरगंज से अपने रिश्तेदारी में अपने फूफा के घर लक्ष्मीपुर आया था 11 दिसंबर को करीब शाम चार बजे से लापता हो गया परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता न चल सका । खोजबीन के बाद पता न चलने पर परिजनों ने पनियरा थाने में इसकी तहरीर दी ।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है
इस संबंध में पनियरा इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है । पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा जांच की जा रही।

पनियरा संवददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

 

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …