चौक(महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा परसौनी में डुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलदीपक त्रिपाठी ने फीता काट कर मैच का शुभारम्भ किया। कमेटी के अध्यक्ष जमाल ने बताया कि मैच चार दिनों तक चलेगा और जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।वह फाईनल मुकाबला खेलेंगी।व विजेता टीम को पुरस्कार दिया जाएगा। अवसर पर परवेज, राहुल,अकलम,रुस्तम,अब्बास, फैशल,वारिश व अन्य लोग उपस्थित रहे।
चौक सवांददाता-रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News