*सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी*

चौक(महराजगंज):-चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी में सुरक्षा के साथ निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा परसौनी मदरसों के छात्र -छात्राएं तथा गाँव के लोग हाथों में हरे झंडे लेकर मोहम्मद साहब के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे जिसमें मदरसे से होकर ग्राम सभा मे चौराहे होते हुए पुनः मदरसों को लौट गयें
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है।
मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-ए- मिलाद को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनातें है।
मोहम्मद साहब ने संदेश दिया कि कुरान अल्लाह का अंतिम दिव्य संदेश है। हम सबको एक दिन मरने के बाद फिर जिंदा होना है और अपने पैदा करने वाले के सामने अपने कर्मों का लेखा-जोखा पेश करना होगा। जिसके आधार पर स्वर्ग और नर्क का फैसला किया जाएगा इस मौके पे मदरसे के प्रिंसिपल तजम्मुल हुसैन, मौलाना कासिम,मुफ्ती सादिक़ काजी अकमल, जैस, वारिस अली, जलाल ,पूर्व प्रधान आदि लोग मौजूद थे

चौक
संवाददाता
रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …