
चौक बाजार, महराजगंज। कहा जाता है कि कड़ी लगन व मेहनत से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल किया जा सकता है यह साबित कर दिखाया क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मपुर निवासी पंकज जायसवाल ने जो अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से प्रारम्भ कर पालीटेक्निक परीक्षा को पास कर 360 रैंक ला एक मिसाल पेश किया है। जिससे क्षेत्र के लोगो मे हर्ष है। उन्होंने बताया कि कम्पटीशन योगा क्लास चौक बाजार से पालीटेक्निक का कोर्स किया जो मुझे इस परीक्षा में सफलता मिली। पिता पंकज जायसवाल माता जगदम्बा देवी का अपने बच्चे के इस परीक्षा में सफलता हासिल करने से बहुत ही खुश है। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय कम्पटीशन योग क्लास व अध्यापक आलोक श्रीवास्तव को देते है।
Star Public News Online Latest News