Breaking News

वर्ध गांव में तीन लोगों ने फांसी लगा कर मौत को गले लगाया

*तीन लोगो के शव देख गांव हुआ मातमी*

*कोंच(जालौन)* सर्किल के थाना एट के अंतर्गत ग्राम वर्ध में गुरुवार का दिन मनहूस साबित हुआ और इस गांव में एक दिन में तीन लोगो ने अलग अलग हुई घटनाओ से गाँव मे मातम पसर गया है लोग इन तीन लोगो की हुई अचानक मौत से काफी दुखी है और ईस मनहूस घड़ी को कोस रहे है मिली जानकारी मे वर्ध गांव निवासी राजू उम्र 40, और उनकी पत्नी रजनी उम्र 36 साल में किसी बात को पति पत्नी में विवाद हुआ विवाद इतना बड़ गया कि पहले राजू ने फाँसी लगाई और फिर उनकी पत्नी भी फांसी पर झूल गई सुबह जब घर बालो ने यह मंजर देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई और परिजन जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे आवाज सुनकर गांव के कई लोग मौके पर आगये ओर इस घटना की खबर स्थानीय एट थाने को देदी जिस पर एट एसओ कमलेश प्रजापति सहित कई पुलिस कर्मी मोके पर आ गये और लटक रहे शवो को नीचे उतार कर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिये के लिये भेज दिया वही गांव में बुधवार की रात में कौशल अहिरवार पुत्र राम नारायण अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा होने से कारण फांसी लगा ली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वही ग्राम में मृतक राजू के बारे में पड़ोेसियों ने बताया कि राजू शराब का लती था और आये दिन शराब पीकर गांव में गांव बालो के साथ साथ अपने परिजनों से भी नशे में टुन्न होकर लड़ाई झगड़ा और गाली देता रहता था शराब के नशे में ही उसने भी अपने घर मे बने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने जांच पड़ताल लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये उरई भेज दिया है इन तीन घटनाओ से गांव के लोग काफी दुखी है

*जिला सवांददाता जालौन- पवन कुमार राठौर रिपोर्ट*

Check Also

कटहरा के कार्यवाहक ग्राम प्रधान चुने गए रामबचन, समर्थकों में खुशी 

🔊 Listen to this क्रासर: कमलेश सिंह के निधन के बाद रिक्त चल रहा ग्राम …

16:25