निचलौल:-तेंदुए की गुर्राहट सुन गांव में भागने लगे लोग, वन कर्मचारियों ने उठाया ये कदम

नौतनवा(महराजगंज)  निचलौल रेंज के सदर उत्तरी बीट के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ शुक्रवार दोपहर बाद सड़क के किनारे टोंगरी गांव के पास चला आया था। तेंदुए की आवाज से ग्रामीण भयभीत हो गए। अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर दौड़ाया तब तेंदुआ जंगल की ओर भागा।*
*निचलौल रेंज के जंगल से इन दिनों तेंदुए के बाहर निकलने की सूचना हर रोज मिल रही है। इसके पहले जहदा व बलहीखोर गांव के पास दो बच्चों के साथ मादा तेंदुआ के निकलने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीण इस हिंसक जानवर के भय से खेत में निराई करने नहीं जा रहे हैं। इसी बीच झुलनीपुर रोड के किनारे टोंगरी गांव के पास तेंदुआ निकलने से खेतों में काम करने वाले लोग भागकर अपने घरों में छिप गए। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में घूम रहा था। उसकी गुर्राहट सुन लोग सहम गए और भगदड़ मच गई।*
*ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर डीएस तिवारी ने वनरक्षक मारकण्डेय पांडेय, प्रेमचन्द चौबे, निजाम आदि को मौके पर भेजा। वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शोर मचाते हुए तेंदुए को दौड़ाया तब वह भागा।*जंगल में तेंदुए की मौजूदगी के बारे में जंगल किनारे गांवों के लोगों को बार-बार बताया जा रहा है। लोग हिंसक जानवर से सचेत रहें और खेत की ओर समूह में ही जाएं।*
*डीएस तिवारी, रेंजर*

जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …