मिठौरा। निचलौल थाना क्षेत्र के मिठौरा चौकी पर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता एवं पूरे स्टॉप ने आज चेकिंग अभियान चलाए। अभियान में माक्स, हेलमेट एवं तीन सवारी व तेज रफ्तार की जांच की गई जिसमें 22 मोटरसाइकिल चालक का माक्स पर चलना काँटा गया जो कुल 2200 रुपये का शुल्क वसूला गया। वही तेज रफ्तार, हेलमेट व तीन सवारी पर 15 मोटरसाइकिल का चालान किया गया।
*संवाददाता पवन कुमार*