*चौकी प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान, 22 लोगो का मास्क पर कटा चलान*

मिठौरा। निचलौल थाना क्षेत्र के मिठौरा चौकी पर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता एवं पूरे स्टॉप ने आज चेकिंग अभियान चलाए। अभियान में माक्स, हेलमेट एवं तीन सवारी व तेज रफ्तार की जांच की गई जिसमें 22 मोटरसाइकिल चालक का माक्स पर चलना काँटा गया जो कुल 2200 रुपये का शुल्क वसूला गया। वही तेज रफ्तार, हेलमेट व तीन सवारी पर 15 मोटरसाइकिल का चालान किया गया।

*संवाददाता पवन कुमार*

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …