
टिकर परसौनी,चौक थाना छेत्र के ग्राम सभा खोस्टा निवासी शम्भू का दस वर्षीय पुत्र राज बुधवार को गांव से सटे पश्चिम खलिहान में बच्चों के साथ खेलने गया था।उसी तरफ से गब्बर पुत्र इस्माइल जो अपने घर 260 मीटर दूर इस्थित घर पर विद्युत तार लेगये थे। जो बीच में कई जगह कटा हुआ था। खेलते हुए राज उसी तरफ चला गया और विद्युत तार के चपेट में आ गया जिससे वह बुरीतरह झुलस गया कुछ दूर पर इस्थित मेन्था टंकी पर कुछ लोग मेन्था पका रहे थे। अचानक उनकी नजर उस पर पड़ी तो उसकी तरफ दौडे और उसे किसी तरह उसे बचाये और परिजनों को सूचना दिया और मौके पर पहुचे परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए जहाँ हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला महराजगंज रेफर करदिया अस्पताल में भर्ती कराया उसका इलाज चल रहा है।
*रईश आलम की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News