महराजगंज, सिंदुरिया:- सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंदुरिया में चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया निवासी रामकिशुन अपने माता श्याम देई, पिता भगवंत के साथ एच एफ डीलक्स बाइक से बुधवार की शाम को चार बजे सिंदुरिया में लड़की की शादी की खरीदारी करने के लिये आये थे। भारतीय स्टेट बैंक सिंदुरिया शाखा से रामकिशुन ने एटीएम से साठ हजार रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रखकर खरीदारी करने लिये चले गये।पिपरा कल्याण सड़क मार्ग पर एक बॉक्स की दुकान पर से बॉक्स,आलमारी आदि खरीदारी की।दुकानदार को सामान कीमत देने के लिये बाइक की डिक्की से रुपये निकालने गया तो डिक्की का ताला टूटा हुआ था। डिक्की से साठ हजार रुपये गायब थे।लड़के की माता श्याम देई ने बताया उसकी लड़की अंजनी की 28 जून को शादी है।उसी का सामान लेने के लिये सिंदुरिया चौराहे पर आये हुये थे।चौकी प्रभारी सिंदुरिया दिनेश कुमार का कहना है तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Check Also
ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …