*ब्रेकिंग न्यूज़:-जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पुष्टि*

महराजगंज। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 3 जून प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार जांच में आज 3 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाये गये मरीज परसौनी घुघुली, पंडितपुर तथा नेपाल के निवासी है, जिसे इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 49 हो गई है तथा कुल कोरोना मामले 80 हो गए है।

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …