
चौक-महराजगंज:-सोहगीबरवा वन्य संरक्षण के चौक रेन्ज के वन कर्मचारियों द्वारा पौध रोपण कर के पर्यावरण दिवस मनाया
आपको बताते हैं कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप मनाया जाता है इस प्रकार चौक रेन्ज के कर्मचारियों के द्वरा पर्यावरण दिवस मनाया गया और
लोगो से अपिल किया गया की अधिक से अधिक पेड़ लगाये और पेड़ पौधे से ही वातावरण सुरक्षित रहता है और पर्यावरण सुरक्षित रहे तभी हमारा जीवन सम्भव है इस प्रकार हमे अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर एवं उनकी सुरक्षा कर पर्यावरण बचाने का प्रयास करना हर ब्यक्ति को अपनी जाम्मेदारी समझनी चाहिए
इस प्रकार दक्षिणी रेन्ज के क्षेत्र वनाधिकारी मोहन सिंह ,उत्तरी रेन्ज के क्षेत्र वनाधिकारी सुरेशमन गंगवार ,फारेस्टर अशोक सिंह,फारेस्टर प्रॆम थापा फारेस्टर क्षीमननारायण शुक्ला फारेस्टगाड मोहन चौहान सोनइ डाकिया,जोगिन्दर आदि लोग उपस्थित रहे ।
*स्टार पब्लिक न्यज से
संवादाता सुशान्त कुमार*
Star Public News Online Latest News