परसौनी-टीकर-: जनपद महराजगंज चौक बाजार स्थानीय थाने पर रविवार को जमीनी रंजिश को देखते हुए सात लोगो का शांति भंग में चालान किया गया। थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सभा धरमपुर निवासी शिवनाथ व रंजीत में जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के वजह से दोनों पक्षो में कभी भी मारपीट हो सकती थी जिसके एवज दोनों पक्षो से रंजीत, सूरत, गीता, शिवनाथ, शिब्बन, नीलम व एक स्थानीय चौक बाजार निवासी एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान किया गया। ताकि दोनों पक्षो में मारपीट की स्थिति न बन सके।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News