एस पी न्यूज(महराजगंज) नौतनवां तहसील अन्तर्गत परसा मलिक थाना क्षेत्र ग्राम सभा महदेईया टोला डगरपुरवा में जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चला लाठी, डन्डा, फरसा , जिसमेें सुरेश यादव पुत्र श्रीराम यादव को काफी चोट आयी जिनको रतनपुर सी एच सी ले जाया गया जिनकी हालत गम्भीर देखकर रतनपुर सी एच सी के डाक्टर द्वारा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया चोट इतना काफी था कि मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले सुरेश यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
*सवांददाता- नीरज गुप्ता की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News