गहरे गढ्ढे में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

टिक्कर परसौनी(महराजगंज):-ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर वापस आरहे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से ट्रैक्टर गहरे गढ्ढे में पलट गया। जिसमें चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वही ट्रैक्टर पर बैठा दूसरा युवक दूर जा गिरा। जेसीबी मशीन से किसी तरह चालक को बाहर निकाला गया। परिजनों ने निजी साधन से जिला अस्पताल ले गये। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा बसवार निवासी धर्मेंद्र गुप्ता 30 अपने ट्रैक्टर से गांव के ही एक व्यक्ति की खेत की जुताई करने हरपुर खुर्द के सिवान में गया था। खेत की जुताई करने के बाद दूसरे की खेत की जुताई करने के लिए जा रहा था। अभी वह हरपुर खुर्द मधुबनी शाखा नहर पुल के करीब पहुंचा था कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गहरे गड्ढे में पलट गया। और चालक उसके नीचे दब गया जबकि साथ मे बैठे गांव के ही हैदर अली 28 झटका खा दूर जा गिरे। राहगीरों ने ट्रैक्टर पलटते देख शोर किया तो हरपुर खुर्द व बसवार के ग्रामीण मौके पर पहुँचे और उसके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुचे परिजनों ने निजी साधन से जिला अस्पताल ले गये। जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पत्नी सरोज दहाड़े मार रोने लगी। वही माता ब्रह्मावती व पिता नन्दलाल बेहोश हो जा रहे है। भाई कृष्णमुरारी का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया जाएगा।

संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …