रविकिशन ने औरैया दुर्घटना पर जताया दु:ख, मजदूरों से पैदल न निकलने की अपील की*

एसपी न्यूज(महराजगंज):-सदर सांसद रवि किशन ने औरैया में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मजदूरों से अनुरोध किया कि परेशान न हों। सरकार उनके लिए साधन की व्यवस्था कर रही है। पैदल न चलें।सांसद रवि किशन ने मजदूर से अनुरोध किया है कि वे जहां हैं वहीं रहें। उन्होंने कहा कि जो मजदूर इस हादसे का शिकार हुए हैं उनके प्रति वह संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। समुचित व्यवस्था के साथ ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अलग-अलग राज्यों में आवागमन शुरू हो गया है। लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है।*सदर सांसद ने कहा कि जो लोग अभी तक अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें भी सरकार जल्द से जल्द उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी। उन तमाम मजदूरों से आग्रह किया कि जल्दबाजी न करें। लोग घर में रहें। जहां है वहीं रहें। जल्द ही उनहें भी सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाएगा*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …