*आखिर फिर बन्द हुई गल्ला मण्डी,गल्ला मण्डी बन्द होने से किसान कहा बेचे अपना माल*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष अजय रावत और मंत्री राजकुमार अग्रवाल ने मंडी के सचिव मलखान सिंह को पत्र देकर अवगत कराया है कि दिनांक 6 मई को गल्लामंडी परिसर में उपजिलाधिकारी एव क्षेत्राधिकारी व कोतवाल के द्वारा बैठक में गल्ला व्यापार समिति दिनांक 7 मई से मंडी खुलने का निर्णय शर्तो के सहित तय किया गया था मंडी खुलने का समय 8 बजे से नीलामी 10 बजे से किसानों की आवक 12 बजे से तक किया गया था लेकिन मोके पर किसानो व्यापारियों द्वारा कोरोना वायरस महामारी ऒर लॉकडाउन के नियमो का पालन नही हो रहा है जिसमे गल्ला व्यापारियों द्वारा दिनांक 9 मई से अग्रिम निर्णय तक मंडी पूर्णतया बन्द रहेगी उधर इस निर्णय को लेकर किसानों में भी भारी नाराजगी देखी गई है मौके पर मंडी में मौजूद किसानों ने कहा कि अभी तो कई दिनों बाद मंडी खुल पाई थी लेकिन मंडी बन्द हो जाने से अब वह अपनी खेत की उपज को कहा और किसे बेचें उनके सामने अब भारी संकट उतपन्न हो गया है क्यो की हम किसानों को मजदूरों के साथ पैसा भी देना है अब वह क्या करे फिलहाल मंडी बन्द हो जाने से किसान के सामने अब माल बेचने की बड़ी समस्या आ गई है प्रशासन को किसानो के हित मे सोचना चाहिये ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार सेवक हरदी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी का हैं …