*जालंधर से साइकिल से आया बेटा, पिता से मिला और कुछ मिनट के बाद पिता की हुई मौत शोक मे डूबे लोग*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच रोज एक से बढ़कर एक मन विचलित कर देने वाली खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक वाकया यूपी के महराजगंज में गुरुवार को पेश आया जब एक बेटा जालंधर से दस दिन साइकिल चलाकर अपने बीमार पिता के पास पहुंचा लेकिन उसके पहुंचने के चंद मिनटों के अंदर ही पिता ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने गांववालों को हिलाकर रख दिया है। गांव में हर जुबां पर बस यही बात है कि बेटे को अंतिम बार देखने के लिए इस पिता ने मौत को भी इंतजार करा दिया। लोग शोक मे डूब गये ।*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …