विद्यालय द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे
ठूठीबारी (महाराजगंज) :-ठूठीबारी में स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में लॉक डाउन को देखते हुए घर बैठे बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई कर बच्चो में शिक्षा की काफी सुविधा दी जा रही है । जिनमे छह से बारह तक बच्चो की आनलाइन क्लास चल रही है ।जिससे बढ़ती लॉक डाउन महामारी ने बच्चो की शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रही ताकि लॉक डाउन का असर इन बच्चो पर न पड़े । बच्चे इन ऑनलाइन पढ़ाई की शिक्षा ग्रहण कर अपनी तैयारी में जुटे हुए है । बच्चों की सुविधाएं पहुचाने में लगे विद्यालय काफी बच्चो के लिए सराहनीय काम कर रही है ताकि मेरे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सके । विद्यायल की ऑनलाइन पढ़ाई व्हाट्सअप , लेपटॉप , कम्प्यूटर ,मोबाइल व विधियों को अपना कर घर मे पड़कर शिक्षा पाकर उत्साहित है ।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्द प्रसाद चौधरी ने बताया कि बढ़ती लॉक डाउन का असर इन काफी बच्चो पर पड़ रहा है जिससे लॉक डाउन को देखते हुए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही ताकि बच्चो की पढ़ाई पर कोई असर न हो बच्चे भी इन ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर बहुत उत्साहित दिख रहे है । रिपोर्टर- नीतीश कुमार