*ब्रेकिंग न्यूज़:- बॉलीबुड आया सदमे में एक्टर इरफान खान नही रहें*

*नई दिल्ली:-*
बॉलीबुड एक्टर इरफान खान आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी अंतिम सांसे चली। बता दे कि लम्बे समय से कैंसर से ग्रसित आज मात्र 54वर्ष के उम्र में उनकी सांसे रुक गई जिससे बॉलीबुड को एक महान एक्टर खो दिया जो बॉलीबुड व देश के लिए एक बेहद दुःखद खबर है। पूरा बॉलीबुड एवं देश उनके लिए दुःखी है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले ही उनकी माता जी का भी देहांत हुुुआ है।जो इरफान उस समय अपने माता जी की अंतिम बार उनके पास नही पहुंचे पाए थे जिससेे कहाँ जा रहा है कि उस बात से भी दिमाग पर बार बार असर पड़ा और उनकी तबीयत बिगड़ति चली गई और आज हम लोगो के बीच नही रहें।

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …