*निचलौल/महराजगंज*:-
स्थानीय नगर निचलौल के पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रवन्धक- मैनेजर सिंह ने चल रहे लॉक डाउन के प्रतिदिन ग्राहक को अपने खर्चे से मास्क और साबुन वितरण करने की निर्णय ले लिया है।
उन्होंने बताया कि बैंकों में भीड़ काफी ज्यादा होती गरीब लोग भी आते है उनके पास लेने तक पैसे नही होते जिसके कारण वो मास्क नहीं खरीद पाते ऐसे लोगो के लिये हम अपने तरफ मास्क व साबुन की व्यवस्था कर अपने तरफ से लोगो को दे रहे। इनकी सुरक्षा को देखते हुए मास्क व साबुन वितरण किया जा रहा जिससे लोग सुरक्षित रहे।
खुद को सुरक्षित रखना हमारा कर्त्तव्य है और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना भी हमार कर्तव्य है आपको बता दे शाखा प्रवन्धक के द्वारा आज 40लोगो को माक्स और साबुन वितरण किया गया। जो ग्राहक बैंक में आ रहे उन्हें ये मास्क और साबुन वितरण किया जा रहे है।
Check Also
अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …