*नौतनवा :-इंसान की हिफाजत के लिए गुरुद्वारे में अरदास, घरों में मनी बैसाखी*

*रिपोर्टर.रतन गुप्ता*


*भारत सहित पुरी दुनिया में कोरोना महामारी की भयावहता को समाप्त करने के लिए महराजगंज के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नौतनवां में लगातार अरदास की जा रही है। वहीं मंगलवार को सिख समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रहकर बैसाखी मनाई।*
*गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि कोरोना से निजात दिलाने और राष्ट्र व विश्व कल्याण के लिए नौतनवा गुरूद्वारा साहेब में लगातार गुरू की अरदास चल रही है। यह आयोजन देश में लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही चल रहा है। मानव कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है।*
*उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से इस बार बैसाखी का पर्व सिख समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में गुरू की अरदास व भजन-कीर्तन कर मनाया। उन्होंने कहा कि बैसाखी नयी उमंगों से जुड़ा त्योहार है। इस पर्व से सभी लोग वर्तमान हालात में अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार करेंगे।*************************************

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …