*ईस्टर पर मानव कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना कर रहे ख्रीस्तीय अनुयायी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*महराजगंज में रविवार को ख्रीस्तीय समाज के प्रमुख पर्व ईस्टर के अवसर पर ख्रीस्तीय अनुयायी अपने घरों में देश और विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। ख्रीस्तीय अनुयायी पूर्व नगरपालिका परिषद नौतनवां अध्यक्ष नायला खान ने बताया कि मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पैदा हुई बड़ी चुनौती से जूझ रही है। ऐसे मे सभी को ईस्टर के त्योहार से साहस और आशावाद की भावना लेनी चाहिए।*
*ख्रीस्तीय अनुयायी राजेश ब्वायड ने बताया कि 10 मार्च ख्रीस्तीय विश्वासियों का पर्व जिसे पुण्य शुक्रवार के नाम से* जाना जाता है। इसी दिन *प्रभु यीशू ने मानव हित में क्रूस पर दर्दनाक मौत को स्वीकार किया था। इसके तीसरे दिन यानी 12 मार्च को मृत्यु पर विजय पाकर वह जीवित हो उठे थे। यीशू के पुनरुत्थान के महापर्व को ख्रीस्तीय अनुयायी ईस्टर के नाम से मनाते हैं।*
*सामान्यतः इस महापर्व पर ख्रीस्तीय समुदाय स्थानीय चर्च में रात 12 बजे प्रार्थना पूजा की धर्मविधि के साथ बड़ी धूमधाम से मनाता था, लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी की विभीषिका को देखते हुए समस्त ख्रीस्तीय समुदाय महापर्व को अपने-अपने घर पर परिवार के साथ मना रहा है।*

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …