Breaking News

*कंपाइन की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 25 एकड़ फसल जल के राख*

मिठौरा/महराजगंज:- मिठौरा जगदौर व सेमरा ग्रामसभा के सिवान में कंपाइन से खेत काटते समय कंपाइन के बैट्री में शार्टसर्किट से खेत मे आग लग गई जिसमें 25 एकड़ लगभग गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। बता दें कि मिठौरा सेमरा व जगदौर के बीच सिवान में कंपाइन से खेत काटते समय कंपाइन के बैट्री में शार्टसर्किट से चिंगारी निकीली और सूखे गेहूँ के खेत मे गिरी और आग पकड़ ली। वहा पर दो  पशु चारवाहे आग को देखते हुए बुझाने गये लेकिन आग अपना विक्राल रूप धारण कर लिए देखते ही देखते आग फैलने लगा। चारवाहे ने चिल्लाने लगे जिससे देखते ही देखते मिठौरा सेमरा और जगदौर गाँव के लोग दौड़ते और हरे पेड़ो के डाल तोड़ते हुए आग बुझाने में जुट गए । बुझाते बुझाते किसी तरह लगभग 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक आग ने 25 एकड़ लगभग फसल अपने चपेट में ले लिया।
देर से पहुँची फायरबिग्रेड की वाहन खाली ही लौटना पड़ा।
जिन किसानों की फसल उनमे से शिवकुमार गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, सीताराम गुप्ता (तीनो भाई), वीरेन्द्र गुप्त , प्रभुनाथ गुप्ता, लालबहादुर, तारा यादव, दया निगम, कैलाश आदि। चौक पुुुलिस कंपाइन मशीन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

*प्रधान संपादक*

*करुणेश वर्मा*

 

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …